कैमूर:जिला मुख्यालय स्थित भभुआ अखलासपुर रोड स्थित कब्रिस्तान में नाले का पानी घुसने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है. उग्र लोगों का कहना है कि प्रशासन इसका तत्काल कुछ इंतजाम करे, नहीं तो हमलोग आगे आमरण अनशन करेंगे.
कब्रिस्तान, भभुआ अखलासपुर विगत 4 साल से लोग हैं परेशान
इस बाबत कब्रिस्तान की देखरेख में लगे लोगों का कहना है कि विगत 4 साल से हमलोग इस समस्या से परेशान है. कई दफा जिला प्रशासन से गुहार लगाई. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.विरोध के बाद नाले का पानी निकाल दिया जाता है. लेकिन कोई स्थाई ठोस समाधान नहीं निकाला जाता है.
ये भी पढ़े- बक्सर: गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
प्रशासन से मिलात है मिलता आश्वासन
मामले पर स्थानीय रमजान अंसारी बताते है कि कब्रिस्तान मुस्लिम समुदाय के लोगों का आखिरी घर हैं. लेकिन जिले के इस कब्रिस्तान की स्थिती काफी दयनीय हो गई है. उन्होंनें जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन की ओर से इस समस्या का समाधान स्थाई तौर पर नहीं किया जाता है, तो हमलोग आने वाले दिनों में काफी उग्र प्रदर्शन करेंगें और आमरण अनशन पर बैठने को मजबुर होंगें.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य- एसडीओ
इस मामले पर भभुआ एसडीओ जनमेजय शुक्ला ने बताया कि नाले निर्माण का कार्य पहले किया जा चुका हैं. निर्माण को लेकर नगर परिषद की ओर से बुडको के तहत टेंडर भी निकली जा चुकी हैं.टेंडर के लिए लॉटरी की प्रक्रिया बाकी हैं. आगामी 1 माह के अंदर इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा.
कब्रिस्तान में घुसा नाले का पानी