कैमूर: यूपी-बिहार के कर्मनाशा बॉर्डर पर स्थापित किए गए प्रवासी मजदूरों के लिए राहत कैंप को बंद कर दिया गया है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रेसवार्ता करते हुए मीडिया को ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 जून से जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटर को बंद कर दिया जाएगा.
कैमूर में 12 जून से सभी क्वारंटाइन सेन्टर होंगे बंद : DM - Migrant Laborer
लॉकडाउन 5 में कई तरह की छूट दी गई है. इसको लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एक प्रेसवार्ता की. इसमें क्वारंटाइन सेंटर सहित कई बिंदुओं पर जानकारी दी.
डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना के 30 एक्टिव केस हैं, जबकि 57 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. उनको होम क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें 40 लोगों ने होम क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है. वर्तमान में जिलें के कुल 72 क्वारंटाइन सेंटर में 1960 लोग रह रहे हैं. 12 जून से पहले सभी क्वारंटाइन सेंटर को बन्द कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने लोगों से 72 लाख 84 हजार 1 सौ रुपये का जुर्माना वसूला है. कर्मनाशा बॉर्डर पर अब स्क्रीनिंग, रजिस्ट्रेशन किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं होगा.