कैमूरः काउंटिंग की धीमी रफ्तार पर भड़के डीएम, कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग - काउंटिंग की धीमी प्रक्रिया पर डीएम को आया गुस्सा
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि धीमी काउंटिंग को देखते हुए सभी कर्मियों को काउंटिंग स्थान पर दोबारा प्रशिक्षण दिया गया है. धीमी प्रक्रिया को देखते हुए मतगणना स्थल पर एसडीओ की नियुक्ति की गई है.
कैमूरः जिले में पैक्स चुनाव के पहले चरण की मतगणना भभुआ प्रखंड के टाउन हाई स्कूल में सुबह 8 बजे शुरु हुई. यहां 20 पंचायत के चुनावों की मतगणना होनी है. इस बीच मतगणना केंद्र पर धीमी काउंटिंग को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी को गुस्सा आ गया.
काउंटिंग प्रक्रिया में तेजी लाने की नसीहत
बता दें कि डीएम मतगणना केंद्र पर काउंटिंग का मुआयना करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने देखा कि दोपहर 3 बजे तक केवल 5 पंचायतों का ही परिणाम आ पाया है. काउंटिंग की धीमी प्रक्रिया को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने मतगणनाकर्मियों को धीमी काउंटिंग के लिए डांट लगाई और काउंटिंग प्रक्रिया में तेजी लाने की नसीहत दी.