बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब लोगों को घर बैठे मिलेगी राशन की जानकारी, DM ने किया जागरूकता रथ रवाना - awareness chario

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएम नवल किशोर ने बताया कि पीडीएस दुकानदार राशन लाए कि नहीं लाए, लाभुकों को पता भी नहीं चलता था. इसे ही लेकर बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग ने जागरूकता रथ को रवाना किया है. इस रथ के माध्यम से लाभुकों को पता चल जाएगा कि राशन दुकान में अनाज आ गया है. जिस दिन अनाज दुकान पर उपलब्ध होगा, उसी दिन ये रथ गांव में घूम-घूमकर लोगों को राशन के प्रति जागरूक करेगी और सूचना देगी.

kaimur
kaimur

By

Published : Feb 6, 2020, 2:14 AM IST

कैमूर:जिले में सरकारी अनाजों की चोरी और कालाबजारी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बेहतर कदम उठाया है. बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से इसके लिए एक जागरूकता रथ रवाना किया. ये रथ लोगों को राशन की सही जानकारी उपलब्ध कराएगी.

DM ने रथ को किया रवाना
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया. ये जागरूकता रथ
घूम-घूमकरलाभुकों के खाद्य आपूर्ति संबधी सभी जानकारी और सूचनाएं देगी.

लोगों को करेगा जागरूक
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएम नवल किशोर ने बताया कि पीडीएस दुकानदार राशन लाए कि नहीं लाए, लाभुकों को पता भी नहीं चलता था. इसे ही लेकर बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग ने जागरूकता रथ को रवाना किया है. इस रथ के माध्यम से लाभुकों को पता चल जाएगा कि राशन दुकान में अनाज आ गया है. जिस दिन अनाज दुकान पर उपलब्ध होगा, उसी दिन ये रथ गांव में घूम-घूमकर लोगों को राशन के प्रति जागरूक करेगी और सूचना देगी.

डीएम नवल किशोर ने किया जागरूकता रथ को रवाना

लाभुकों को आसानी से मिलेगा राशन
डीएम नवल किशोर ने बताया कि जिस दिन गोदाम से राशन के लिए अनाज लोड होकर जाएगा, उसी दिन रथ के माध्यम से लोगों को लाउडस्पीकर के जरीए सूचना मिलेगी कि किस सरकारी राशन दुकान में राशन जा रहा है. फिल लाभुक आसानी अपना राशन ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details