बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में चौथे स्थान पर रहा NOTA, जानें छेदी पासवान ने कैसे दी मीरा कुमार को मात - chedi paswan

17वीं लोकसभा चुनाव में सासाराम लोकसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां से बीजेपी के छेदी पासवान ने 1,65,745 मतों से जीत हासिल की. जबकि मीरा कुमार को 34 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ.

डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम

By

Published : May 25, 2019, 11:33 AM IST

कैमूर:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सासाराम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में खड़े 13 उम्मीदवारों के वोट का ब्यौरा दिया. इस दौरान उन्होंने चुनाव के बेहतर कवरेज के लिए मीडिया की सराहना भी की. इस चुनाव में नोटा चौथे स्थान पर रहा.

छेदी पासवान को मिली जीत
बता दें कि 17वीं लोकसभा चुनाव में सासाराम लोकसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां से बीजेपी के छेदी पासवान ने 1,65,745 मतों से जीत हासिल की. जबकि मीरा कुमार को 34 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ.

डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम

मतदाताओं को दिया धन्यवाद
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने 2014 की अपेक्षा 2019 में अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया. साथ ही अपने कर्मियों की भी सराहना की. इसके अलावा चिलचिलाती धूप में बेहतरीन कवरेज के लिए मीडिया के लोगों का भी शुक्रिया किया.

2019 लोकसभा: उम्मीदवार के नाम और कुल प्राप्त मत

  • छेदी पासवान - 494800
  • मनोज कुमार - 86406
  • मीरा कुमार - 329055
  • धर्मराज पासवान - 5978
  • निर्मला देवी - 1702
  • विद्या ज्योति - 2746
  • सत्यनारायण राम - 4770
  • अशोक कुमार पासवान - 2665
  • अशोक बैठा - 10029
  • रघुनी राम शास्त्री - 2421
  • रजनीकांत चौधरी - 3557
  • राम एकबार राम - 6410
  • सत्य नारायण पासवान -5222
  • नोटा - 18988
  • रिजेक्ट वोट - 828
  • टोटल वैलिड वोट - 955761

ABOUT THE AUTHOR

...view details