कैमूर: जिले में मतदान जारी है. इसी बीच कैमूर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी मतदाताओं के साथ कतार में खड़े दिखे.
कैमूर: DM डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने पूरे परिवार के साथ डाला वोट मतदान - Kaimur DM Naval Kishore Chaudhary
जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने अपने पूरे परिवार के साथ सिंचाई कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या-132 पर अपना मत दाला है. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना मत दाला.
डीएम ने डाला वोट
जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने अपने पूरे परिवार के साथ सिंचाई कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या-132 पर अपना मत दाला है. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना मत दाला. सभी बूथों पर लोगों की स्कैनिंग और उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है.
डीएम की लोगों से अपील
जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, डीएम ने चारों विधानसभा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घर से निकले और अपने मत का उपयोग करें.