बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वोट बहिष्कार कर रहे लोगों से DM की अपील- अपने अधिकार को ना छोड़ें, यह आपको ताकतवर बनाता है - वोट बहिष्कार

डीएम ने लोगों से कहा कि कोई शिकायत है तो डीएम और संबंधित अधिकारियों को आवेदन दें. जिला प्रशासन हर संभव लोगों की मदद करेगा.

डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम

By

Published : May 4, 2019, 12:35 PM IST

कैमूरः जिले में अपनी मांगों को लेकर वोट का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों से डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मीडिया के माध्यम से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट हर नागरिक को ताकतवर बनाता है. इसलिए आप अपनी ताकत को बर्बाद नहीं होने दें और वोट जरूर करें.

नाराज वोटरों ने किया बहिष्कार
दरअसल, जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने कहीं सड़क तो कहीं विद्यालय निर्माण नहीं होने को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. जिसके बाद मीडिया ने डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी से जब इस सिलसिले में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की भी कुछ लिमिटेशन है. अगर लोगों को कुछ शिकायत है तो आवेदन दें उसका निदान किया जाएगा. साथ ही वोट बहिष्कार कर रहे लोगों और ग्रामीणों से अपील की कि वोट आपकी ताकत है, आपका अधिकारी है, इसे बर्बाद ना करें. उन्होंने कहा कि यह लोगों को सेलेक्ट करना है कि देश का विकास कैसे हो, देश का राजनेता कैसा हो, इसलिए वोट जरूर दें.

डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम

डीएम ने लोगों को समझाया
डीएम ने कहा कि वोट बहिष्कार करने से जनता की ताकत कम हो जाती है. वोट यह एहसास दिलाता है कि आप कितने ताकतवार हैं. इसलिए मतदान करें और देश के विकास में भागेदारी करें. साथ ही उन्होंने यह समझाने की कोशिश की कि प्रशासन के पास कितना फंड मौजूद है. जिले में कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं के तहत कार्य चल रहे हैं. कितने गवर्नमेंट प्रोजेक्ट हैं, इन सब चीजों को देखकर कार्य किया जाता है. एक साथ सब कुछ नहीं किया जा सकता. सभी कार्यो का एक प्रॉपर चैनल होता है. जिसके तहत कार्य को पूरा किया जाता है.

हर संभव मदद करेगा प्रशासन
जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि अगर उनकी कोई शिकायत है तो वो संबंधित अधिकारियों से मिलें. अपनी समस्या से अवगत कराएं. यही नहीं लोग अपनी शिकायत और समस्याओं का आवेदन खुद डीएम को भी दे सकते हैं. जिला प्रशासन से जो कुछ सम्भव होगा वो करेगी. लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details