कैमूरः जिले में अपनी मांगों को लेकर वोट का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों से डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मीडिया के माध्यम से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट हर नागरिक को ताकतवर बनाता है. इसलिए आप अपनी ताकत को बर्बाद नहीं होने दें और वोट जरूर करें.
नाराज वोटरों ने किया बहिष्कार
दरअसल, जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने कहीं सड़क तो कहीं विद्यालय निर्माण नहीं होने को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. जिसके बाद मीडिया ने डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी से जब इस सिलसिले में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की भी कुछ लिमिटेशन है. अगर लोगों को कुछ शिकायत है तो आवेदन दें उसका निदान किया जाएगा. साथ ही वोट बहिष्कार कर रहे लोगों और ग्रामीणों से अपील की कि वोट आपकी ताकत है, आपका अधिकारी है, इसे बर्बाद ना करें. उन्होंने कहा कि यह लोगों को सेलेक्ट करना है कि देश का विकास कैसे हो, देश का राजनेता कैसा हो, इसलिए वोट जरूर दें.