बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर पहुंचे DGP डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, हरसू ब्रह्म धाम का किया दर्शन

रिटायमेंट के बाद राजनीति में आने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि राजनीति में आना कोई पाप नहीं है. राजनीति के ही कारण कार्यपालिका और विधायिका है.

k
k

By

Published : Sep 20, 2020, 10:54 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम में रविवार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बाबा हरसू ब्रह्म के दर्शन के लिए पहुंचे. उस दौरान डीजीपी अनलॉक-4 के नियमों का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश नहीं किया. बाहर से ही बाबा हरसू ब्रह्म को नमन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया.

एसपी और डीआईजी के साथ की मीटिंग
दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने बताया गया कि चुनाव का मौसम है. हर जिले में जा रहे हैं. विधि व्यवस्था की समीक्षा करने आए थे. जिसे लेकर एसपी और डीआईजी के साथ मीटिंग हुई.

पेश है रिपोर्ट

'राजनीति में आना पाप नहीं'
रिटायमेंट के बाद राजनीति में आने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि राजनीति में आना कोई पाप नहीं है. राजनीति के ही कारण कार्यपालिका और विधायिका है. आगामी विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होगा, इसमें कोई शक नहीं है.

इस मौके पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद, एएसपी अभियान नितिन कुमार, एडिशनल एसपी आनंद कुमार, चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह और थानाध्यक्ष संतोष सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details