बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने रामगढ़ में की चुनावी सभा, विपक्ष पर साधा निशाना - बीजेपी का आरजेडी पर हमलाा

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी इन दिनों ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुशील मोदी ने जनता से पार्टी प्रत्याशी अशोक सिंह पर भरोसा जताने की अपील की है. मोदी ने जनता से विपक्षी पार्टियों के 23 साल की सरकार और एनडीए के 15 साल के कामकाज को ध्यान में रखते हुए वोट करने को कहा.

1
मंच पर सुशील मोदी

By

Published : Oct 14, 2020, 2:43 PM IST

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने चुनाव प्रचार किया. बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह के पक्ष में सुशील मोदी ने जनता से वोट करने की अपील की है. इस सभा में सुशील मोदी, प्रत्याशी अशोक सिंह, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी मौजूद रहे.
कभी हॉट सीट के रुप में चर्चित थी रामगढ़ सीट
आरजेडी ने छह बार इस सीट पर जीत हासिल की थी.लेकिन 2015 में बीजेपी ने इस सीट पर सेंध लगाई. पिछले बार जीत दर्ज करने वाले अशोक सिंह पर पार्टी ने एक बार फिर दांव लगाया है. और जनता से काम के आधार पर वोट करने की अपील की है.

पार्टी प्रत्याशी अशोक सिंह
अशोक कुमार लगाएंगे नाव पार ?बीजेपी की टिकट पर 2015 में चुनाव जीतने वाले अशोक कुमार सिंह रामगढ़ की राजनीति को बारीकी से समझते हैं. साल 1994 में उन्होने राजनीति में एंट्री ली थी. 2015 के चुनाव में आरजेडी के गढ़ पर सेंध लगाया और जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details