कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक कुएं से पुलिस ने 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नंदना गांव के 30 वर्षीय युवक प्रदीप शर्मा के रूप में की गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
कैमूरः कुएं से युवक का शव बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार - कुएं से युवक का शव बरामद
मृतक के चाचा नन्दलाल शर्मा ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए हाटा निवासी 4 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें वशिष्ठ कुमार और श्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कुएं से शव बरामद
जानकारी के अनुसार, मृतक रविवार की देर शाम से घर से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका पता नहीं चला. सुबह जब ग्रामीणों ने कुएं के पास जाकर देखा तो उसमें एक शव मिला. जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
दो लोग गिरफ्तार
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. उधर मृतक के चाचा नन्दलाल शर्मा ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए हाटा निवासी 4 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें बशिष्ठ कुमार और श्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.