कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में घर के पश्चिम चार्ट में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद (Dead body of person in suspicious condition) हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी स्वर्गीय बालकिशुन राम के 45 वर्षीय पुत्र रामाधार राम बताया गया है.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: दो दिनों से लापता डाककर्मी की संदिग्ध मौत, आहर में मिला शव
संदिग्ध अवस्था में शव बरामद: मृतक के बड़े भाई झकरी राम ने बताया कि शनिवार की रात्रि में 9 बजे घर से खाना खाकर दूसरे मकान पर सोने के लिए गया था. वहीं रविवार को सूचना मिला कि कल्यानपूर शिवपुर पथ स्थित अपने मकान के पश्चिम चार्ट में संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचा गया तो इसकी मौत हो गई थी. उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक के भाई ने बताया कि पहले से जमीन विवाद का मामला गांव में ही चल रहा था. उसी को लेकर कुछ लोगों द्वारा शनिवार की रात्रि में इनकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जानकारी को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई है. पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.