कैमूर(भभुआ): जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोचढी गांव में एक किसान का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गेहूं के खेत से मिला शव
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान ददन सिंह गेहूं पटवन करने बीती रात खेत में गए थे. सुबह जब वह घर वापस नहीं लौटे तो ददन सिंह के घर वाले परेसान हो गए. जिसके बाद परिजनों के द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गई, तो गेहूं के खेत में ददन सिंह का शव मिला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा दिया है.