बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, पत्रकार सहित परिवार के 4 सदस्य घायल - भभुआ स्थित कार्यालय

पत्रकार ने शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, जिससे नाराज अपराधियों ने मौका देख हमला कर दिया. वहीं, बीच-बचाव करने आए घरवालों को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया.

bhabhua
घायल पत्रकार

By

Published : Apr 28, 2020, 4:26 PM IST

कैमूर:जिलें में अपराधियों ने अब पत्रकारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. जिला मुख्यालय स्थित भभुआ में एक निजी अखबार में कार्यरत पत्रकार कौशल पाठक पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. मामला सोनहन थाना के पोखरा गांव का है. जहां, कौशल पाठक रोजाना की तरह अपने घर से भभुआ स्थित कार्यालय के लिए निकले. इसी दौरान घात लगाए दर्जनों अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया.

हमले में पत्रकार मौके पर घायल होकर गिर गए. इसकी जानकारी पाते ही परिजन घटनास्पथल पर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद अपराधियों ने घरवालों पर भी हमला कर दिया गया. इस हमले में सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. परिजनों का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है. पत्रकार कौशल पाठक ने बताया कि गांव के अगल-बगल कुछ लोग शराब का कारोबार करते हैं. इससे समाज में काफी गलत प्रभाव पड़ रहा है, इसे देख उन्होंने सोनहन थाना को इसकी सूचना दी थी. इसी वजह से शराब कारोबारी घर वालों से रोज बहस करते थे.

एसपी ने दिया कार्रवाई करने का भरोसा
पत्रकार ने आरोप लगाया है कि शराब कारोबारी ने इस बार सीधे हमला कर दिया. मुझे पिटता देख छुड़ाने आए घर वालों पर भी उन्होंने हमला बोल दिया, जिसमें परिवार के सभी लोग घायल हो गए. इस मामले में घायल पत्रकार ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की छानबीन करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details