कैमूर (भभुआ) :जिले में किसानों की समस्या को लेकर भाकपा माले ने धरना प्रदर्शन किया. भाकपा के धरने प्रदर्शन में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के आंदोलन को जायज ठहराया.
कैमूर: किसानों के समर्थन में भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन - latest news
माले ने कैमूर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य किसानों की आवाज बुलंद करना रहा.
कैमूर की ताजा खबर
भाकपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले में अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं हुई है. आज किसानों की दशा दयनीय हो चली है. जिसको लेकर माले ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया.
करेंगे आंदोलन
वहीं माले कार्यकर्ता शिव पूजन सिंह ने कहा कि जो किसानों के ऊपर सरकार जो अत्याचार कर रही है. वो निंदनीय है. किसान की फसलों को बिचौलियों के माध्यम से औने-पौने दामों पर बेचा जा रहा है. अगर सरकार के द्वारा किसानों के ऊपर अमल नहीं किया गया. तो बाध्य होकर आगे आंदोलन करेंगे.