बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर CPI-ML ने निकाला आक्रोश मार्च - कैमूर भाकपा माले आक्रोश मार्च

देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर कैमूर में भाकपा-माले ने आक्रोश मार्च निकाला. साथ ही पीएम का पुतला दहन किया.

petrol price hike
petrol price hike

By

Published : Feb 27, 2021, 11:58 AM IST

कैमूर (भभुआ):देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजलऔर रसोई गैस के दाम के साथ कमर तोड़ महंगाई को देखते हुए भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा में भारी हंगामा, RJD ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा

आम लोगों को हो रही परेशानी
माले कार्यकर्ताओं का कहना था कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे आम लोगों के साथ किसानों और मजदूरों पर इसका असर पड़ रहा है. लेकिन देश के पीएम नरेंद्र मोदी को इसकी थोड़ी भी चिंता नहीं है कि आम जनता कैसे रहेंगे.

पीएम का पुतला दहन करते कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के टैक्स में की जाए कटौती, तभी बढ़ती कीमतों पर पाया जा सकेगा काबू- रंजीत रंजन

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम के विरोध में माले ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीएम का पुतला फूंका. उनका कहना है कि केंद्र सरकार अंबानी-अडानी को खुश करने के लिए सभी विभागों का निजीकरण कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details