कैमूर:कोरोना संक्रमणतेजी से फैल रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन इसको लेकर गंभीर हो गया है और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना जांच बढ़ाने की तैयारी की है. इसके तहत बिहार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में कोरोनावायरस की जांच बढ़ाने के लिए एंटीजन किट उपलब्ध करा दी गई है. हर PHC में एंटीजन, RTPCT, ट्रू नेट टेस्ट का सैम्पल लिया जाता है, पर अधिकांश एंटीजन के रिपोर्ट से ही काम चलता है.
ये भी पढ़ें...गोपालगंज सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में फटी ऑक्सीजन पाइप, आठ मरीजों की अटकी सांसें
ट्रू नेट का टेस्ट भभुआ सदर अस्पताल में होता है. जिसकी रिपोर्ट 24 घण्टे में आती है. जबकि RT-PCR टेस्ट के लिए रोहतास NMCH जमुहार भेजा जाता है. जिसमें दो दिन का समय लगता है. डॉक्टर भी मानते है कि जिले में RT-PCR टेस्ट मशीन लग जाती तो लोगों को काफी सुविधा मिल जाती.
ये भी पढ़ें...बच्चों के लिए जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन, महीने के अंत तक पटना एम्स में शुरू हो सकता है ट्रायल
वहीं, अब तक जिले में 72 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिसको लेकर पीएचसी में टीका लगवाने से पहले और इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों की जांच के लिए यह शिविर लगाया गया है. कुछ लोग खुद से जांच करवा रहे हैं तो कुछ लोगों को समझाकर जांच की जा रही है.