कैमूर(भभुआ):भभुआ डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल के निर्देश पर शहर के अखलासपुर बस स्टैंड में कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया गया है. स्वास्थ्य कर्मी 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक कोरोना जांच के कैंप का आयोजन किया गया.
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यहां जांच कराने वाले लोगों की संख्या कम है, फिर भी आज 20 लोगों का कोरोना जांच किया गया है और यह जांच तीन दिन से कैम्प लगा कर चलाया जा रहा है, जिसमें 80 लोगों का जांच किया जा चुका है, अभी तक सभी लोगों रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है.