कैमूर: कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन कोविड केयर यूनिट बनाकर कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर रहा है. वहीं दूसरी ओर भभुआ समाहरणालय के पीछे स्थित प्रेस क्लब भवन में बने आइसोलेशन सेंटर में साफ-सफाई नदारत है. सेंटर में दो दिनों से झाड़ू तक नहीं लगाया गया है. कचड़ा जहां तहां पड़ा हुआ है. मरीजों के परिजन संक्रमण की आशंका से डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें : डीएम नवदीप शुक्ला की अपील, 'कोरोना गाइडलाइन का पालन करें लोग'
केयर सेंटर में गंदगी व्याप्त
कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और नर्स ने बताया गया कि सफाई कर्मी को लगाया गया है लेकिन वे दो दिनों से नहीं आ रहे हैं. इसी बीच आइसोलेशन सेंटर के बाहर तैनात होम गार्ड जवान भी दिन रात खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.
होम गार्ड जवानों ने कहा कि कोविड केयर यूनिट आइसोलेशन सेंटर के बाहर ड्यूटी में तैनात है. लेकिन कोई व्यवस्था नहीं है जिससे दिन में गर्मी धूप और रात में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.
मरीजों के परिजन परेशान
कोविड केयर सेंटर में गंदगी को देखकर मरीजों के परिवार वाले भी काफी परेशान हैं. प्रेस क्लब के बाहर कई परिजन अपने मरीजों के लिए चिंतित हैं और हमेशा डॉक्टर नर्स से ऑक्सीजन लेवल और दवा की जानकारी के साथ अपने मरीज की स्थिति पूछ रहे हैं. बीती रात प्रेस क्लब में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि रात में गौतम सिंह नामक एक मरीज की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :कैमूर में कोरोना का कहर: चैनपुर प्रखंड के 10 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
साफ-सफाई होने का दावा
डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि मरीज के अटेंडेंट हमेशा आइसोलेशन सेंटर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं, जो खतरनाक है. क्योंकि आइसोलेशन सेंटर के अंदर सभी संक्रमित मरीज भर्ती हैं. लोग अपने मरीज को खाना खिलाना चाहते हैं. साफ सफाई में थोड़ी दिक्कत है लेकिन सफाई कर्मी के आने के बाद स्थिति बेहतर हो जाएगी.