कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची प्रकाशित की गयी थी. मतदाता सूची के प्रकाशन पर दावा आपत्ति लेने के लिए स्थानीय पंचायत सचिव के सहयोग के लिए कार्यपालक सहायकों और विकास मित्रों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इनकी प्रतिनियुक्ति सभी पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायकों के साथ बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया.
मतदाताओं ने की थी दावा आपत्ति
बता दें कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड वार विखंडीकरण किए गए मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि कई मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड में चला गया है. जबकि वह किसी और वार्ड के निवासी हैं. मतदाताओं ने भारी संख्या में दावा आपत्ति की थी. जिसको ध्यान में रखते हुए तत्काल निपटाने के लिए पंचायत सचिव के सहयोग के लिए कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
मतदाता सूची में किया जाएगा सुधार