बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सिविल सर्जन ने कोविड वैक्सीन को लेकर की गई तैयारियों का लिया जायजा - कोविड वैक्सीन को लेकर सिविल सर्जन लिया जायजा

बिहार में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा. जिसकी तैयारियां की जा रही है. कैमूर में सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी जारी किया.

अस्पताल का लिया गया जायजा
अस्पताल का लिया गया जायजा

By

Published : Dec 30, 2020, 8:19 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी और प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक ऋषिकेश जायसवाल के माध्यम से कोरोना वैक्सीन के तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही मॉडर्न शल्य कक्ष, मॉडर्न टीकाकरण कक्ष, डेंटल चेयर का इंस्टॉलेशन का कार्य और प्रसव कक्ष में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई.

पूर्व में दिए गए निर्देशों की जांच
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों की जांच की गई है. चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडर्न तरीके से सुसज्जित किया जा रहा है. यहां डिजिटल एक्सरे मशीन, मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर डेंटल चेयर, मॉडर्न टीकाकरण केंद्र, आदि की समुचित सुविधा उपलब्ध रहेगी. आने वाले मरीजों को इधर-उधर भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं है. सभी सुविधाएं एक जगह उपलब्ध कराई जाएगी.

अस्पताल का लिया जायजा

साफ-सफाई को लेकर निर्देश जारी
अस्पताल परिसर में साफ-सफाई के ऊपर विशेष ध्यान रखने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. वर्तमान समय में अस्पताल में साफ-सफाई की सुविधा काफी संतोषजनक पाई गई है. इसके साथ ही करवाएं जा रहे कार्य भी दिशा-निर्देश के अनुरूप हो रहा है. दो चिकित्सक लगातार लंबे समय से अनुपस्थित चले आ रहे हैं. इनमें डॉ प्रीति कुमारी और डॉ अभिनव कुमार का नाम शामिल है. उनकी अनुपस्थिति की वेतन कटौती सहित उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के लिए पटना पत्र लिखकर भेजा जा रहा है.

मॉडलाइजेशन के कार्यों की जा रही निगरानी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जा रहे मॉडलाइजेशन के कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही प्रत्येक कार्यों को सुसज्जित तरीके से करवाया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह को भी कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके अनुरूप ही सभी कार्यों को करवाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details