कैमूरः जिले के कुदरा थाना के तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र पासवान पर दहेज हत्या का केस दर्ज है. सिविल कोर्ट भभुआ के एडीजे 7 के आलोक कुमार पांडेय की तरफ से उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है.
कुदरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक के खिलाफ सिविल कोर्ट ने जारी किया वारंट - civil court issued warrant against police inspector in kaimur
एडिशनल पीपी एडीजे 7 की सरोज तिवारी ने बताया कि काण्ड संख्या 300/18 जो कि दहेज हत्या का मामला है. इस केस में सभी साक्ष्य का बयान दर्ज किया जा चुका है.
दहेज हत्या का मामला
एडिशनल पीपी एडीजे 7 सरोज तिवारी ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र पासवान पर काण्ड संख्या 300/18 दर्ज है जो कि दहेज हत्या का मामला है. इस केस में सभी साक्ष्य का बयान दर्ज किया जा चुका है. मामले में सिर्फ कुदरा थाना के तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र पासवान का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि नागेंद्र पासवान इस केस के जांचकर्ता है और इस केस में उनका बयान जरूरी है. न्यायालय से उन्हें उपस्थित होने के लिए कई बार आदेश जारी किया जा चुका है. लेकिन वो उपस्थित नहीं हो रहे है.
एडीजे ने जारी किया वारंट
उन्होंने बताया कि एडीजे 7 आलोक कुमार पांडेय की तरफ से उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है. न्यायालय ने वारंट जारी करते हुए उन्हें 25 अक्टूबर को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है. एपीपी ने बताया कि नागेंद्र पासवान कुदरा थाना में पदस्थापित थे और वो रोहतास जिले के चेनारी के रहने वाले है.