बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शान्तिपूर्ण तरीके से मनाया गया पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन, प्रशासन अलर्ट

एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि झांकी और जुलूस को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से तैनात है. सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल, महिला पुलिस बल, क्यूआरटी और शेरनी टीम की तैनाती की गई है. वहीं संवेदनशील जगहों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है.

शान्तिपूर्ण तरीके से मनाया गया पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन

By

Published : Nov 10, 2019, 5:43 PM IST

कैमूर: पैगंबर हरजत मोहम्मद के जन्मदिन पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में शान्तिपूर्ण जुलूस निकाली गई. जिला मुख्यालय भभुआ के एकता चौक पर जुलूस का समापन किया गया. एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए है. साथ ही उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि जिले में कहीं कोई अप्रिय घटना न घटित हो.

पैगम्बर मोहम्मद का मनाया गया जन्मदिन

गंगा जमुनी तहजीब का दिखा नजारा
बज्मे मुस्तफा कमेटी के अध्यक्ष सहबन राइन ने बताया कि इस्लाम शांति का प्रतीक है. शहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से शान्तिपूर्ण तरीके से झांकी और जुलूस निकाला गया. उन्होंने कहा कि न सिर्फ भभुआ बल्कि देश के लोगों से अपील है कि पर्व को अमन चैन शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाए. शहर के एकता चौक पर कमेटी और जिला प्रशासन की तरफ से मंच बनाया गया. मंच की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि हिन्दू और मुस्लिम समुदाय ने मिलकर शांति का संदेश दिया.

शान्तिपूर्ण तरीके से मनाया गया पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जुलूस के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार के साथ कई अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष नें सभी को पर्व की बधाई दी. साथ ही लोगों से अपील किया कि शान्तिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाये और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहे. एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि झांकी और जुलूस को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से तैनात है. सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल, महिला पुलिस बल, क्यूआरटी और शेरनी टीम की तैनाती की गई है. वहीं संवेदनशील जगहों पर विशेष पुलिस बल की टीम को लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details