कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा से मेढ़ की तरफ जाने वाले मार्ग में संपत्ति विवाद को लेकर सहोदर भाइयों ने बड़े भाई के साथ मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें:पटना में दिनदहाड़े हत्या, बस स्टैंड में एजेंट को चाकू से गोदकर मार डाला
भाइयों के ऊपर हत्या का आरोप
मृतक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सौखरा के निवासी स्वर्गीय इब्नुल होदा के 48 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर चैनपुर थाने में मृतक मोहम्मद अली की पत्नी शकीला बानो ने मृतक के भाइयों के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है.
मायके में रहती थी पत्नी
आवेदन में मृतक की पत्नी शकीला बानो ने बताया है कि इनकी शादी लगभग 24 वर्ष पूर्व मोहम्मद अली से हुई थी. लेकिन उन्हें कोई संतान नहीं हुआ. उनके पति पांच भाइयों में सबसे बड़े थे. संतान न होने के कारण पति के भाई इनामुलहक उर्फ बबलू और मोहम्मद बशशीर हसन उर्फ भुट्टो पिता स्वर्गीय इब्नुल होदा की तरफ से लगातार मारपीट की जाती थी. उन्हें जब संतान नहीं है तो, यह अपने हिस्से की जमीन दोनों भाइयों को लिख दें. इसी मामले को लेकर 5 वर्ष पूर्व भी दोनों भाइयों ने पति और उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. जिसके बाद जान बचाने के मकसद से वो अपने मायके रहने लगी.