कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने एक ईट भट्टी मालिक के शव को बरामद कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस की मौजूदगी में सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
धर्मावति नदी से किया बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, चार दिन से गायब ईंट भट्टी मालिक का शव धर्मावति नदी से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान मालिक नुआव थाना क्षेत्र के पंजरांव गांव निवासी स्वर्गीय प्रभाकर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र और टाइगर ईंट भट्टा का मालिक मुकेश सिंह है.
परिजनों ने नुआंव थाना में दिया आवदेन: वहीं, पुलिस संग पोस्टमार्टम कराने भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मुकेश का ईंट भट्टा पर काम करने वाले मुंशी और ट्रैक्टर चालक के साथ पैसा को लेकर नोक झोंक और मारपीट हुआ था. सोमावर को मृतक अपने घर के लिए निकला था. लेकीन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने नुआंव थाना में आवदेन दिया था. ऐसे में पुलिस ने शनिवार को धर्मावती नदी से उसका शव बरामद किया है.