कैमूर : बिहार के कैमूर जिले से एक दुखद खबर आई है. यहां ड्यूटी पर तैनात बीएमपी जवान रणविजय सिंह (BMP Jawan Ranvijay Singh) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक जवान को यहां अग्निपथ स्कीम योजना को लेकर हो रहे हिंसा के दौरान तैनात किया गया था. वह बुधवार को महाराणा प्रताप कॉलेज से वर्दी पहनकर बस में सवार हुए और ड्यूटी के लिए चांदनी चौक के लिए निकले. इसी बीच रास्ते में ही उनकी तबीयत खराब होने लगी. दूसरे जवानों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने जांच तके बाद मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:चीख-चीख कर कराहा भोजपुर, शादी से दो महीने पहले आर्मी जवान की उठी अर्थी..
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा:जानकारी के मुताबिक BMP जवान रणविजय सिंह एमपी कॉलेज से सुबह नाश्ता कर ड्यूटी के लिए निकले थे. वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ चांदनी चौक पर मोहनिया थाने की गाड़ी पर बैठे. कुछ देर बाद ही वे गाड़ी से नीचे गिर पड़े. सहयोगी बेहोशी की हालत में जवान को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल लेकर भागे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें:बांका: शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:इसकी सूचना जैसे ही मृतक जवान के घरवालों को मिली पूरा परिवार अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया पहुंच गए. अस्पताल के बेड पर मृत पड़े बीएमपी के जवान को देख कर परिवार के लोग बिलख-बिलख कर रोने लगें. बता दें कि बीएमपी 14 (A) की बटालियन मोहनिया में 17 जून को अग्निवीर स्कीम के बाद हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर पटना से मोहनियां आई थी. मृतक बीएमपी जवान को मोहनिया के चांदनी चौक पर तैनात किया गया था. वरीय अधिकारियों ने जवान की मौत पर शोक व्यक्त किया है.