कैमूर: एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगा. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से इस बात का औपचारिक ऐलान होने के बाद विपक्ष ने चुटकी लेना शुरू कर दिया था. इसपर बीजेपी के प्रवक्ता ने हमला किया है. प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि जब गठबंधन का चेहरा नहीं था तब भी विपक्ष को दिक्कत थी. अब जब घोषणा हो गई तब भी विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि विपक्ष बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की तरह पेश आ रहा है. वहीं, विपक्ष की ओर से अपराध पर सवाल उठाए जाने पर बीजेपी नेता ने कहा है कि आरजेडी तो खुद अपराधियों की पार्टी है. शीर्ष नेतृत्व ही जेल में बंद है ऐसे में उन्हें सवाल करने का कोई हक नहीं है.
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर का बयान 'बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र है'
भभुआ में कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान संजय टाइगर ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है. इस पार्टी में वंशवाद नहीं चलता हैं. यहां लोकतांत्रिक तरीके से प्रत्येक 3 वर्षों पर बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाता हैं.
यह भी पढ़ें: दिवाली और छठ में घर जाने के लिये इन ट्रेनों में मिलेगा टिकट!, कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन
विपक्ष से नेता कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता- बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि विपक्ष अपना नेता किसी को भी चुने उससे एनडीए का कोई लेना-देना नहीं है. जिस तरह लोकसभा में विपक्ष की महापराजय हुई आगे आने वाले चुनावों में भी होगी. विपक्ष डर गया है इसलिए अनर्गल बयान दे रहा है. महागठबंधन में तो खुद दो फाड़ हैं. तेजस्वी के नेतृत्व पर उन्हीं के दल के लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.