कैमूर:नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा की टीम ने हवन किया है. साथ ही उन्होंने महागठबंधन का स्वाहा करते हुए आहुति भी दी. इन महिलाओं की इच्छा है कि नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में आएं.
भाजपा महिला जिलाध्यक्ष सीमा पांडेय ने बताया कि नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता बीते 2 महीने से जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. महिला मोर्चा भी लगातार प्रयास कर रही हैं. उसी को सफल बनाने के लिए पूजा अर्चना की गयी. उन्होंने यह भी बताया कि मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
मोदी को जिताने के लिए महिलाएं हवन कर कह रही हैं- 'महागठबंधन स्वाहा' - पीएम मोदी
नगर अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि हवन में उन्होंने राहुल गांधी स्वाहा, सोनिया गांधी स्वाहा, लालू यादव स्वाहा सहित अन्य महागठबंधन के नेताओं का स्वाहा किया है. साथ ही मोदी जी के लिए पूजा अर्चना की.
'हमारे पीएम को किसी की नजर ना लगे'
महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि, 'हमारे प्रधानमंत्री जी को नजर न लगे इसके लिए उन्होंने हवन करते हुए महागठबंधन का स्वाहा कर दिया हैं.' नगर अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि हवन में उन्होंने राहुल गांधी स्वाहा, सोनिया गांधी स्वाहा, लालू यादव स्वाहा सहित अन्य महागठबंधन के नेताओं का स्वाहा किया है. साथ ही मोदी जी के लिए पूजा अर्चना की.
'मोदी सत्ता में आए तो सामान सस्ता होगा'
वहीं, महिला मोर्चा की अन्य सदस्यों ने बताया कि उनलोगों को मोदी जी से बहुत उम्मीदें हैं. मोदी जी दोबारा सत्ता में आये और महिलाओं को समाज में बराबर का सम्मान दिलाए. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास और उम्मीद है कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद घरेलू सामानों को और सस्ता करेंगे ताकि गरीब गृहणियों को जिंदगी गुजारने में आसानी हो.