कैमूर(भभुआ):दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत उधपुरा नहर के समीप सड़क दुर्घटनामें बाइक चला रहे नागेंद्र कुमार सिंह की मृत्यु हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठा राज कुमार बिंद बुरी तरह से घायल हो गया. दोनों चहरिया बाजार से मोहनिया थाना के ग्राम बेर्रा गांव जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- कैमूर: ट्रक और पिकअप की टक्कर की चपेट में आए नाना और नाती, वृद्ध की मौत
बताया जा रहा है कि उधपुरा गांव नहर के समीप अचानक कुत्ता के आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- कैमूर: बाइक की टक्कर से एक की मौत, बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी
सूचना पाकर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. वहीं घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया.