कैमूर(भभुआ):आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज हैं. 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में सहकारिता विभाग की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया.
कैमूर: मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा विभाग, निकाली गई बाइक रैली - बिहार चुनाव की तैयारी
कैमूर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सहकारिता विभाग की ओर से रैली निकाली गई. इस दौरान बाइक सवार लोगों ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की.
बाइक रैली सहकारिता विभाग के कार्यालय से निकाली गई. यह जिला मुख्यालय से होते हुए बारे गांव के रास्ते इटाढ़ी तक गई. जहां नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने भारी सख्यां में अभियान का स्वागत किया
मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की कोशिश
वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने बताया कि यह बाइक रैली लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई है. ताकि लोग मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. जिला प्रशासन की कोशिश है कि एक भी मतदाता वोट डालने से ना चूके. इसी उद्देश्य को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई.