बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: BEO की जांच के दौरान स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों को शो-कॉज - कैमूर

जांच के दौरान स्कूल से गायब रहने वाले सभी शिक्षकों को शो-कॉज भेजा गया. अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहेगा तो कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है.

अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को शोकॉज
अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को शोकॉज

By

Published : Sep 23, 2020, 9:25 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में जिला पदाधिकारी से मिले निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बुधवार को विद्यालयों का दौरा किया गया. जहां ग्राम अमांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से चार शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाए गए.

स्कूलों की जांच
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामरतन राम ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले निर्देश पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमांव एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय खरिगांवा में जांच की गई.

4 शिक्षक गैरमौजूद
अमांव में जांच के दौरान शिक्षिका राखी राय, प्रतिमा कुमारी, नीलम कुमारी एवं शिक्षक वीरेंद्र कुमार मौके से अनुपस्थित पाए गए. पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली की उक्त चारों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं चार दिनों से बिना प्रधानाध्यापक से अनुमति प्राप्त किए अनुपस्थित हैं.

प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक गायब
वहीं खरिगांमा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जांच के दौरान प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित पाए गए. वहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा चावल वितरण से संबंधित भी विस्तृत रूप से जानकारियां ली गई, जो संतोषजनक पाया गया.

24 घंटे में देना होगा जवाब
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामरतन राम ने आगे बताया कि अनुपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शोकाॅज किया गया है. उनके द्वारा 24 घंटे के अंदर अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details