कैमूरः जिला मुख्यालय के पास एक बैंजो मास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बैंजो मास्टर को बारात में नागिन धुन नहीं बजाने से गोली मारी दी गई. पुलिस बारात में शामिल युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
नागिन धुन नहीं बजाने पर बैंजो मास्टर की गोली मारकर हत्या - बारात
बैंजो मास्टर को बारात में नागिन धुन नहीं बजाने से गोली मारी दी गई. पुलिस बारात में शामिल युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
जांच में जूटी पुलिस
पूरा मामला भभुआ के वार्ड संख्या 6 कंचन नगर का है. जानकारी के अनुसार, मृतक धीरेंद्र राम रोहतास जिले का रहने वाला था. दरअसल, बारात में नशे की हालत में एक युवक ने बैंजो मास्टर को नागिन धुन बजाने के लिए कहा. जिसको लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया.
बात जब हद से ज्यादा बढ़ गई तो युवक ने बैंजो मास्टर को गोली मार दी. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.