बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार - पिटाई का वीडियो वायरल

वीडियो को देखने से पता चलता है कि किसी सुनसान जगह पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी ने ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को चेतावनी दी है और कानून हाथ में नहीं लेने को कहा है.

कैमूर

By

Published : Sep 24, 2019, 12:46 PM IST

कैमूर: जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक की बेरहरमी से पिटाई की जा रही है. आरोपियों ने पहले युवक के हाथ-पैर बांधे, फिर उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक रहम की भीख मांगता रहा, फिर भी बदमाशों का दिल नहीं पसीजा और युवक को पीटते रहे.

युवक की पिटाई का वायरल वीडियो

वीडियो को देखने से पता चलता है कि किसी सुनसान जगह पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. रात में बनाए गए वीडियो में दरिंदों को देखा जा सकता है. इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

'कानून हाथ में नहीं लेने की दी चेतावनी'
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक युवक की मारपीट का वीडियो वायरल होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई की है. एक युवक को इस मामले में गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. एसपी ने ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को कानून हाथ में नहीं लेने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details