बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तुम्हारा बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ' कहकर गायब कर दिया नवजात, सुनते ही बेहोश हुई मां - kaimur latest news

बिहार के कैमूर में एक महिला की डिलीवरी के बाद नवजात को मृत बताकर उसे गायब (Newborn stolen in Kaimur By Saying dead) कर देने का मामला सामने आया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. पढ़ें पूरी खबर....

Newborn stolen in Kaimur
Newborn stolen in Kaimur

By

Published : Feb 6, 2022, 11:07 PM IST

कैमूरः बिहार में कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में बच्चा जन्म होने के बाद उसे मरा हुआ बताकर गायब करने का मामला सामने आया है. यह आरोप हाटा गांव में संचालित एक निजी क्लीनिक की एनएनएम (ANM accused of child theft in Kaimur) पर लगा है. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने भभुआ चैनपुर रोड पर सारंगपुर के पास जाम लगा दिया और विरोध करने लगे.

इसे भी पढ़ें- बक्सर में मां ने अपने 3 बच्चों के साथ की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दी जान

जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची भभुआ थाने की पुलिस ने आरोपी निजी क्लीनिक की एक महिला को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू की है. ग्रामीणों ने बताया कि सारंगपुर की लड़की की शादी चैनपुर थाने के ककरी कुंडी में हुई थी. उसे पेट में दर्द होने पर चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा के निजी क्लीनिक में ले जाया गया. यहां जांच के बाद महिला डॉक्टर ने डिलीवरी होने की बात कही. इसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले जाने को कहा. ग्रामीणों का कहना है कि डिलीवरी के बाद बच्चे को मृत बताकर गायब कर दिया गया.

बेहोशी की हालत में भिजवा दिया मायके महिला को बेहोशी की हालत में निजी साधन से उसके मायके सारंगपुर भिजवा दिया गया. उसके बाद जब पता चला तो लोगों ने चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मांग की. जब सुनवाई नहीं हुई तो आक्रोशित लोगों ने 24 घंटा बीत जाने के बाद सड़क जाम कर दी.

इसे भी पढ़ें- विदाई कराने ससुराल पहुंचा था पति, रात में हुआ कुछ ऐसा.. पहले पत्नी का घोंटा गला.. फिर खुद लगा ली फांसी

पुलिस ने कहा- 24 घंटे में बरामद कर लेंगे बच्चा लोगों का कहना है कि जब तक बच्चा वापस नहीं किया जाएगा, तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा. वहीं भभुआ थाना के एएसआई रणवीर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को 24 घंटे का आश्वासन दिया है, 24 घंटे के अंदर बच्चा सकुशल बरामद किया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details