कैमूरः बिहार में कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में बच्चा जन्म होने के बाद उसे मरा हुआ बताकर गायब करने का मामला सामने आया है. यह आरोप हाटा गांव में संचालित एक निजी क्लीनिक की एनएनएम (ANM accused of child theft in Kaimur) पर लगा है. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने भभुआ चैनपुर रोड पर सारंगपुर के पास जाम लगा दिया और विरोध करने लगे.
इसे भी पढ़ें- बक्सर में मां ने अपने 3 बच्चों के साथ की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दी जान
जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची भभुआ थाने की पुलिस ने आरोपी निजी क्लीनिक की एक महिला को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू की है. ग्रामीणों ने बताया कि सारंगपुर की लड़की की शादी चैनपुर थाने के ककरी कुंडी में हुई थी. उसे पेट में दर्द होने पर चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा के निजी क्लीनिक में ले जाया गया. यहां जांच के बाद महिला डॉक्टर ने डिलीवरी होने की बात कही. इसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले जाने को कहा. ग्रामीणों का कहना है कि डिलीवरी के बाद बच्चे को मृत बताकर गायब कर दिया गया.
बेहोशी की हालत में भिजवा दिया मायके महिला को बेहोशी की हालत में निजी साधन से उसके मायके सारंगपुर भिजवा दिया गया. उसके बाद जब पता चला तो लोगों ने चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मांग की. जब सुनवाई नहीं हुई तो आक्रोशित लोगों ने 24 घंटा बीत जाने के बाद सड़क जाम कर दी.