कैमूर: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक (Bihar State Elementary Teacher) संघ के द्वारा आज भभुआ जिला मुख्यालय पर कैबिनेट के फैसले (Cabinet Decisions) की प्रतियां जलाई गयीं. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार के आह्वान पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद के नेतृत्व में यह विरोध कार्यक्रम हुआ.
ये भी पढ़ें: कैमूर में 23 अगस्त से बच्चों को लगेगा जापानी इंसेफलाइटिस का टीका
वहीं, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद ने बताया कि राज्य में पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय संस्था के तहत प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति नियमावली यथा संशोधित 2020 में प्रधान शिक्षक प्रधानाध्यापक पद को वर्तमान में कार्यरत योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों को प्रोन्नति से भरे जाने का प्रावधान है.
बिहार राज्य के प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान में करीब 4 लाख शिक्षकों के हक की हकमारी करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा प्रधान शिक्षक प्रधानाध्यापक पद पर बहाल करने का आदेश कैबिनेट में पास किया गया है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षकों को भी शामिल किया है जो सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी है.