बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जी - सोशल डिस्टेंसिंग

तराव गांव में हुई हत्या के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जरा भी पालन नहीं हुआ. बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के ही नजर आए.

kaimur
kaimur

By

Published : Jun 9, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:10 PM IST

कैमूर:जिले के बेलाव थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके के तराव गांव में कुछ दिनों पहले अपराधियों ने किसान बाप-बेटे की हत्या कर दी थी. मंगलवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात करने कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पहुंचे. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. साथ ही कई लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं दिखा.

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर केंद्र सरकार ने लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. लेकिन बिहार सरकार के मंत्री की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा.

परिजनों को मिलेगा न्याय
वहीं परिजनों से मुलाकात के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि परिजनों को पुलिस न्याय दिलाएगी. साथ ही इस हत्याकांड में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको कानून के तहत सजा दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि परिवारिक लाभ और कबीर अंत्येष्टि की तरफ से मदद दी गयी है. फिलहाल रोजगार दिलाने के लिए 4 जून को श्रम विभाग में एसडीओ से बात हो गयी है. इन्हें रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा ताकि आर्थिक संकट से इन्हें जूझना न पड़े.

पेश है रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी जहां एक तरफ लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं, वहीं नेता और मंत्री ही बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details