कैमूर:कोरोना को लेकर बिहार सहित पूरे देश में लॉक डाउन है. इसे सख्ती से लागू करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस-प्रशासन की ओर से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर न सिर्फ कार्रवाई की जा रही है. बल्कि लाठियां भी चटकाई जा रही हैं.
बिना मतलब के घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने दी सजा जिलेभर में चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती
लॉक डाउन के कारण जिला मुख्यालय भभुआ, अनुमंडल मुख्यालय मोहनियां सहित जिले के तमाम चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने अपने घरों में ही रहें, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है. पुलिस आवाजाही कर रहे लोगों को रोककर पूछताछ कर रही है. वहीं, बिना मतलब के बाहर घूम रहे लोगों पर लाठियां भी चला रही है.
वापस घर को जाने के लिए पुलिस ने कहा कालाबाजारी करने वालों पर भी प्रशासन की नजर
जिले में लॉक डाउन के कारण खाद्यान्न और पीडीएस दुकानदार की शिकायत पर भी जिला प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. कई जगहों पर छापेमारी भी की गई. प्रशासन की निगाहें कालाबाजारी पर भी है.
डीएम कर रहे लोगों को जागरूक
सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी खुद सड़क पर उतर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. प्रशासन इस बात का पूरा ख्याल रख रहा है कि लोग फालतू सड़क पर न निकलें. बता दें कि राज्यभर में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 3 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. इस बीच कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात देशवासियों को संबोधित किया और पूरे भारत में 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा कर दी.