बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का औचक निरीक्षण

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीना कुमारी ने चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. मेडिसिन स्टोर और प्रसव कक्ष सहित कई चीजों की जांच की गई.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Dec 11, 2020, 4:12 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की दोपहर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीना कुमारी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं सहित कोरोना संक्रमितों की हो रही जांच के विषय में विस्तृत रुप से जानकारी प्राप्त की. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घूमकर कई स्थलों की जांच की. इस मौके पर एनसीडीओ सेल्स अधिकारी डॉ. राज नारायण सिंह भी मौजूद रहे.

स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
औचक निरीक्षण से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से बुधवार को निरीक्षण किया गया. इस दौरान मेडिसिन स्टोर और प्रसव कक्ष सहित कई चीजों की जांच की गई. इसके साथ ही मरीजों के लिए दवा वितरण काउंटर और उसके स्टोर में स्टॉक की गई दवाइयों की एक्सपायरी डेट की जांच की गई. स्टॉक में कौन-कौन सी दवाइयां उपलब्ध हैं और कौन सी नहीं, इसके विषय में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई.

साफ-सफाई की हुई जांच
वार्डों में साफ-सफाई की जांच भी की गई. जांच के बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीना कुमारी संतुष्ट नजर आईं. इसके बाद आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए. निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details