कैमूर (भभुआ):अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई भभुआ ने विरोध में सोमवार को शहर के एकता चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहनकिया गया. इनका आरोप है कि बिहार सरकार, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 25 एकड़ जमीन को मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जबरन ले रही है.
यह भी पढ़ें -बढ़ती महंगाई के विरोध में आरजेडी युवा मोर्चा ने दहन किया नरेंद्र मोदी का पुतला
शिक्षा मंत्री का पुतला दहन
इसका नेतृत्व नगर मंत्री अंकित पांडेय और संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक श्रीवास्तव ने किया. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी और शहर का भ्रमण करते हुए उसके बाद भभुआ के एकता चौक पर पुतलाको दहन किया.
यह भी पढ़ें -महंगाई पर फूटा सीपीआई का गुस्सा, प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन
'बिहार राज्य सरकार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 25 एकड़ जमीन को मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जबरदस्ती ले रही है. जिसका एबीवीपी पुरजोर विरोध करता है, साथ ही अगर सरकार इस जमीन को ले लेती है, तो जिससे कि भविष्य में यूजीसी विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द भी कर सकती है. एबीवीपी चाहती है कि इस मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से जमीन सरकार ले परंतु विश्वविद्यालय की जमीन ना ली जाय.'- अभय शुभम, जिला संयोजक विद्यार्थी परिषद कैमूर