कैमूर(भभुआ):जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कुड़ासन गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
कैमूर में घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने की जांच की मांग - घरेलू विवाद में आत्महत्या
कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान कुड़ासन गांव निवासी आलोक रंजन बिहारी के रुप में हुई है.
कई दिनों से चल रही थी खटपट
मृतक की पहचान आलोक रंजन बिहारी के रुप में हुई है. परिजनों ने बताया कि कई दिनों से पति-पत्नी में झगड़ा चल रहा था. इस मामले को लेकर पत्नी ने अपने भाई को बुलाकर पंचायत कराया. इसके बाद वह अपने भाई के साथ मायके चली गई.
ये भी पढ़ें-बिहार के 'हाथरस कांड' की जांच के लिए मोतिहारी पहुंची CID की टीम
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना से परेशान युवक ने सुबह घर के पास पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है. बहरहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.