बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: मोहनिया थाना में भी पहुंचा कोरोना वायरस, BMP का जवान संक्रमित

मोहनिया थाना में एक बीएमपी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से थाने को सील कर सेनेटाइज किया जा रहा है. डीएम ने जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है.

a BMP jawan found corona positive at Mohania police station in Kaimur
a BMP jawan found corona positive at Mohania police station in Kaimur

By

Published : Jul 12, 2020, 8:51 PM IST

कैमूर:जिले में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में अबतक कुल 237 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, मोहनिया थाने में पदस्थापित एक बीएमपी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से थाने को सील कर दिया गया है.

कोरोना महामारी को लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश पर भभुआ नगर परिषद और मोहनियां नगर पंचायत में 17 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. बता दें कि नगर पंचायत मोहनिया की ओर से लगातार थाने सहित अन्य क्षेत्रों का सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. जिले के भभुआ इलाके में 22 से अधिक और मोहनिया शहर के आधा दर्जन मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिंग कर दिया गया है.

मोहनिया थाना को किया गया सील.

'नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई'
इसके अलावा जिले में जहां भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उस एरिया को बांस बल्ली से सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. डीएम खुद जिले के हालातों की मॉनिटरिंग कर रहें है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए अपील की जा रही है. जरूरत की सभी चीजें आसानी से होम डिलीवरी हो सके इसके लिए कई दुकानदारों का नंबर भी जारी कर दिया गया है. साथ ही डीएम की ओर से यह सख्त आदेश जारी किया गया है कि बेवजह बाहर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details