कैमूर:हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 दिनों का अनुष्ठान किया जा रहा है. गुरुवार दोपहर को प्रारंभ हुए जल भरी कार्यक्रम के साथ यज्ञ पूजन शुरु हो चुका है.
कैमूर:हरसू ब्रह्म मंदिर में 49वां यज्ञ, जलभरी के साथ शुरु हुआ 9 दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान - 9 दिनों का अनुष्ठान
चैनपुर प्रखंड में हर साल 9 दिनों का अनुष्ठान किया जाता है. हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में यह अनुष्ठान गुरुवार की दोपहर प्रारंभ करते हुए जल भरी कार्यक्रम के साथ यज्ञ पूजन का कार्य प्रारंभ किया गया.
9 दिनों का अनुष्ठान
अनुष्ठान के बारे में आचार्य ब्रह्म प्रकाश द्विवेदी का कहना है कि वर्ष 1971 से लगातार हरसू ब्रह्म धाम मंदिर के यज्ञशाला में नौ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न किया जाता रहा है. इस वर्ष 49वां यज्ञ हो रहा है. जिसकी शुरुआत जल भरी के कार्यक्रम से हुआ है.
वाराणसी से ब्राह्मणों को बुलाया गया
9 दिनों तक लगातार चलने वाले इस यज्ञ में वाराणसी के विद्वान ब्राह्मणों को बुलाया गया है. आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नौ दिवसीय यज्ञ पूजा का शुभारंभ सहजानंद खपड़िया बाबा के द्वारा प्रारंभ किया गया था. जिसके बाद इस यज्ञ में खड़ेशरी बाबा के द्वारा भी सहयोग किया गया। और इन दोनों के द्वारा लगातार प्रत्येक वर्ष यज्ञ संपन्न करवाया जाता रहा है. उस समय से यह सिलसिला लगातार चल रहा है.