कैमूर: जिले के अधौरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर पर सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए. मृतकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों का भभुआ के सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं तीनों शवों को अधौरा थाना पर रखा गया है. हालांकि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
जानकारी के मुताबिक यूपी के सोनभद्र जिले से लगभग दो दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर रोहतास जिले के गुप्ता धाम में दर्शन करने आये थे. दर्शन करने के बाद सभी सोनभद्र में अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अधौरा में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे दो महिला व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक यूपी के करमा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.