बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत, 19 घायल - sonbhadra

यूपी के सोनभद्र जिले से लगभग दो दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर रोहतास जिले के गुप्ता धाम में दर्शन करने आये थे.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

By

Published : Feb 10, 2019, 11:37 PM IST

कैमूर: जिले के अधौरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर पर सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए. मृतकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों का भभुआ के सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं तीनों शवों को अधौरा थाना पर रखा गया है. हालांकि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

जानकारी के मुताबिक यूपी के सोनभद्र जिले से लगभग दो दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर रोहतास जिले के गुप्ता धाम में दर्शन करने आये थे. दर्शन करने के बाद सभी सोनभद्र में अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अधौरा में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे दो महिला व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक यूपी के करमा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है

वहीं सोनभद्र के शिवनारायण कुमार, जय कपूर, दीपक बैगा, गीता देवी, अशोक बैगा, पार्वती देवी सहित लगभग एक दर्जन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही अधौरा बीडीओ प्रदीप झा सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details