बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: लूट के रुपयों के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में थे वांछित - बक्सर के इटाढ़ी थाना

कट्टा दिखाके टूल पाट के घटना को अंजाम देने वाले मेन सरगना सहित दो को कैमूर पुलिस ने 1,20,000 के साथ बक्सर से किया गिरफ्तार

पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 7, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 8:02 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिले में हथियार के बल पर लूट के घटना को अंजाम देने वाले और कई कांडों में फरार चल रहे मुख्य सरगना अमरेश चौधरी समेत दो बदमाशों को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी बक्सर के इटाढ़ी थाना से की गई. इस दौरान पुलिस ने लूट कर बेची गई रकम 1 लाख 20 हजार रुपये भी बरामद किये.

बताया जाता है कि बीते 23 अप्रैल को कुदरा थाना के डीहरा गांव में ट्रैक्टर चालक को दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने खेत में ले जाकर हाथ-पैर बांध कर मारपीट की. बाद में कट्टा दिखाकर ट्रैक्टर सहित मोबाइल और 600 रुपये लूट लिये. इस संबंध में कुदरा थाना में कांड दर्ज किया गया था.

देखें रिपोर्ट

पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
घटना के एक सप्ताह बाद दोबारा बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने कुदरा नदी के पास उसी प्रकार मारपीट कर लूटपाट कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की तत्परता पर बदमाश बाइक छोड़ कर फरार हो गए. घटनास्थल से पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया था. तब से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी. पहले भी दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. उनकी निशानदेगी पर वारदात के मुख्य सरगना अमरेश चौधरी को दबोचा गया.

Last Updated : Sep 7, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details