कैमूरःजिले में होली पर शराब को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, जांच अभियान के दौरान पुलिस को शराब तो हाथ नहीं लगी, लेकिन एक कार हाथ लगी, जिसके अंदर से लगभग सवा करोड़ रुपये मिले. पुलिस ने कैश सहित गाड़ी जब्त कर लिया है.
कैमूरः वाहन जांच के दौरान कार से 1 करोड़ 25 लाख रुपये बरामद
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शराब जांच के दौरान एक ब्लू रंग की कार से सवा करोड़ रूपये बरामद हुए हैं, जिसकी जांच चल रही है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी है.
kaimur
विशेष वाहन जांच अभियान
वहीं, पुलिस कार चालक और कार में सवार व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कार चालक ने बताया कि वह वाराणसी से बंगाल जा रहा था.
सवा करोड़ रुपये बरामद
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शराब जांच के दौरान एक ब्लू रंग की कार से सवा करोड़ रूपये बरामद हुए हैं, जिसकी जांच चल रही है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी है. जब्त रुपये से संबंधित इन लोगों की ओर से कोई कागजात नहीं दिखाया गया है. फिलहाल यह राशि अवैध है.