जहानाबाद:जिले के सदर अस्पताल में शनिवार को अंचलाधिकारी ने डॉक्टर को पीट दिया. डॉक्टर से मारपीट की घटना के बाद अन्य डॉक्टरों ने ओपीडी और इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया. जिसके बाद चिकित्साधिकारी ने आनन-फानन में डॉक्टरों के साथ बैठक की. इस मामले में डॉक्टर ने अंचलाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जहानाबाद: अंचलाधिकारी ने डॉक्टर से की मारपीट, OPD सहित इमरजेंसी सेवा ठप
डॉक्टरों से मारपीट के बाद अन्य डॉक्टरों ने अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी सहित तमाम सेवाओं को ठप कर दिया. जिसके बाद चिकित्साधिकारी ने आनन-फानन में डॉक्टरों के साथ बैठक की.
अंचलाधिकारी ने डॉक्टर को पीटा
अंचलाधिकारी संजय अम्बष्ट के डॉक्टर संजय कुमार को पीटने के बाद अस्पताल में मौजूद अन्य डॉक्टरों ने ओपीडी और इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया. डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि हम लोग चिन्हित बच्चों के इलाज के लिए सदरअस्पताल आए थे. अंचलाधिकारी भी यहां आए हुए थे. तभी कमरा नंबर पूछने के बाद अंचलाधिकारी ने उनके साथ मारपीट कर दी.
अंचलाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
डॉक्टरों से मारपीट के बाद अन्य डॉक्टरों ने अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी सहित तमाम सेवाओं को ठप कर दिया. जिसके बाद चिकित्साधिकारी ने आनन-फानन में डॉक्टरों के साथ बैठक की. डॉक्टरों ने इस मामले में अंचलाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.