जहानाबादःकोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए बिहार सहित पूरा देश लॉकडाउन है. जिससे सारा काम-धंधा ठप पड़ गया है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग को रही है. लेकिन सरकार ने इस दिशा में अब ठोस पहल की है.
जहानाबादः मनरेगा के तहत मजदूरों को दिया जाएगा काम- DM - Worker employment in Jehanabad
लॉकडाइन से मजदूरों के सामने छाए रोजगार के संकट को सरकार दूर करने जा रही है. सरकार मजदूरों को मनरेगा के तहत काम देगी. साथ ही नए मजदूरों का जॉब कार्ड भी बनाएगी.
मनरेगा के तहत दिया जाएगा काम
सरकार मजदूरों को मनरेगा के तहत काम देने जा रही है. ताकि उनके सामने रोजगार का संकट नहीं रहे. जल्द ही 'नल का जल योजना' की शुरूआत की जाएगी. जिसमें मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा. इन्हें जॉब कार्ड भी दिया जाएगा.
'बनाया जाएगा जॉब कार्ड'
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मजदूरों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था लेकिन अब सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं को सुचारू रूप दिया जा रहा है. जिससे रोजगार को लेकर मजदूरों का संकट कम होगा. उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों के पास जॉब कार्ड नहीं है, उनका जॉब कार्ड भी बनाया जाएगा.