जहानाबाद:जिले केघोषी थाना के वाजितपुर गांव में मोबाइल टॉवर पर काम कर रहे एक मजदुर की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान पटना सिटी के खाजेकलां का रहने वाले मो. तौसीफ के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों में मामत का महौल है.
बतायाजा जाता है कि वाजितपुर गांव में एक मोबाईल नेटवर्क कंपनी का नया टॉवर खड़ा किया जा रहा था. तभी उस पर काम कर रहे मजदूर अचानक से टॉवर से नीचे गिर गया. इस घटना में उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
'इलेक्ट्रॉनिक का करता था काम'
मृतक मजदूर के पिता ने बताया कि मेरा बेटा जिओ कंपनी में टॉवर बनाने का काम करता था. पूरे बिहार में कहीं भी टॉवर लगता था तो वह टावर में इलेक्ट्रॉनिक का काम करने जाता था. इसी के तहत जहानाबाद में भी नया टावर लगाया जा रहा है. उसी पर काम करने के दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना जब हमें मिली तो हम भागे-भागे उस गांव पहुंचे. तबतक मेरा बेटा दम तोड़ चुका था.
मृतक मजदूर मो. तौसीफ का पिता मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. मौके पर पहुंची घोसी थाना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई कि घटना घटी कैसे.