जहानाबाद:जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र के संधवा गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. अपराधियों ने महिला को सिर में दो गोली मारी.
जहानाबाद: घर में घुसकर अपराधियों ने की महिला की गोली मारकर हत्या - a woman murdered in jehanabad
संधवा गांव में घर में सोई हुई महिला को अपराधियों ने गोली मार दी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
मृतक महिला की पहचान 32 साल की लक्ष्मीनिया देवी के रुप में की गई है. वो काफी गरीब परिवार से थी और उसका पति मजदूरी का काम करता है. बताया जाता है कि महिला अपने घर में सो रही थी तभी अपराधियों ने उसे गोली मारी.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पा रहा है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.