बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: एक घंटे की बारिश से सदर अस्पताल में जमा हुआ पानी, मरीजों को नहीं मिली बैठने तक की जगह - jehanabad news

बारिश के पानी भले ही किसानों को राहत पहुंचा रहा हो, लेकिन अस्पताल में मरीजों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. आलम ये है कि अस्पताल में पानी जमा होने से मरीजों को खासी परेशानी हुई.

gfgfgfgfg
fgfgf

By

Published : Jun 18, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 3:11 PM IST

जहानाबाद: मानसून के आने से जिले में जमकर बारिश शुरू हो गई है. गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन सदर अस्पताल में बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी. हल्की सी बारिश में ही अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गया. जिसके चलते मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गुरुवार सुबह से ही जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से सदर अस्पताल के मेन रोड पर जल जमाव हो गया. जिससे आवागमन पर असर पड़ा और अस्पताल में आये मरीजों और परिजनों को पानी भरे रास्ते से आना जाना पड़ा. एसएनसीयू में अपने बच्चों का इलाज करवाने आय लोगों ने बताया कि बरसात के पानी की वजह से अस्पताल में पानी जमा हो गया. जिससे अंदर वार्ड के पास बैठने तक की जगह नहीं मिली.

अस्पताल परिसर में जमा हुआ पानी

बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी
वहीं, दूसरी तरफ मानसूनी बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक है, शहर वासियों को गर्मी से निजात मिली है. किसानों का कहना है कि बरसात का पानी खेत में जमा होने से हमें रोपनी में पानी नहीं चलाना पड़ेगा, ऐसे में हमारी काफी बचत होगी.

अस्पताल में जमा पानी
Last Updated : Jun 20, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details