जहानाबाद:देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके बावजूद जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
जहानाबाद: घोसी प्रखंड मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, संक्रमण को दे रहे बढ़ावा - कोरोना वायरस का कहर
जहानाबाद के प्रखंड मुख्यालय में कर्मियों को सरकार के नियमों का पालन कराने की जवाबदेही दी गई है. इसके बावजूद उनके ही सामने सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां
बता दें कि प्रखंड मुख्यालय में राशन कार्ड बनाने के लिए आवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. आवास पत्र बनवाने के लिए सैकड़ों महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पर जमा हो गई है. यह एक जगह इकट्ठा होकर सरकार के सारे नियमों को धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है. यहां न कोई मास्क लगाए हुए है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है.
इकट्ठा हो रही भीड़
बताया जा रहा है कि घोसी प्रखंड में कोरोना महामारी से काफी हद तक काबू पाया गया है. लेकिन जिस तरह लोगों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में इकट्ठा हो रही है. अगर समय रहते प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो महामारी को फैलने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे में कई लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.